भभुआ सदर. इस्कॉन नामहट्ट सेंटर भभुआ की ओर से रविवार को शहर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गयी. दोपहर बाद चार बजे जगजीवन स्टेडियम से निकली जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा. रथ पर भगवान जगन्नाथ अपनी बहन शुभद्रा और भाई बलभद्र के संग विराजमान थे. इस दौरान शहर जय जगन्नाथ के जयघोष से गूंज उठा. यात्रा स्टेडियम से निकलकर कचहरी रोड, एकता चौक से होते व्यवसायिक संघ से पुनः एकता चौक, पश्चिम बाजार से होकर पूरब पोखरा और फिर कुदरा बाईपास रोड में स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचा. यहां महाआरती के बाद भक्तों के बीच प्रसादम का वितरण किया गया. इस दौरान शोभायात्रा में रथ की रस्सी खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. यात्रा के साथ भक्त नाचते-गाते हुए चल रहे थे. श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भगवान जगन्नाथ की आरती और पुष्प वर्षा कर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का स्वागत किया. इस अवसर पर शहर जगन्नाथमय दिखायी दिया और चारों तरफ हरे राम हरे कृष्ण के जयघोष सुनायी दिये. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. वहीं, भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के आयोजनकर्ता में शामिल डॉ विनोद कुमार ने बताया भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 1969 में सैनफ्रांसिस्को से शुरू की गयी थी. आज भारत के कोने-कोने में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है. हजारों की संख्या में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा हो रही है. भगवान जगन्नाथ कलयुग के आराध्य देव हैं. इनकी पूजा में कोई विधि-विधान नहीं है. केवल इनका नाम ही जपना है. भगवान जगन्नाथ की कृपा हम सभी पर बनी रहे. लोग खुशहाल रहें. प्रसन्नचित्त रहें और देश को प्रदेश को आगे बढ़ाएं. रविवार को शहर में निकली शोभायात्रा के दौरान भभुआ विधायक भरत विंद, भाजपा नेता दुर्गेश चौबे, समाजसेवी बिरजू सिंह पटेल, समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता, प्रदीप केशरी, अमजद अली सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे. ….शहर में रथ पर बहन शुभद्रा व भाई बालभद्र के साथ निकले भगवान जगन्नाथ, हुआ भव्य स्वागत रथयात्रा में शामिल सैकड़ों महिला व पुरुषों ने खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है