रामगढ़़
बुधवार की दोपहर प्रखंड संसाधन केंद्र रामगढ़ में इको क्लब प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह ने कहा कि इको क्लब का मुख्य कार्य पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता फैलाना है. इसके अंतर्गत, इको क्लब विभिन्न गतिविधियों जैसे पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करता है. यह छात्रों और समुदाय को पर्यावरण के मुद्दों पर जागरूक करता है. उन्हें स्थायी जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है. आप अपने साथ अन्य लोगों को ऐसी जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करें, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके. मौके पर शिक्षक कमलेश कुमार शर्मा, कुमारी संगीता, निरंजन पांडेय, विजय कुमार, सुनील पाल, अहमद मुस्तफा, प्रभा पांडेय इत्यादि प्रशिक्षण में मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है