भभुआ कार्यालय. रात में ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों की औचक जांच के लिए जिले के एसपी हरिमोहन शुक्ला बाइक से हेलमेट लगाकर निकल गये और भभुआ सदर थाना व पुलिस लाइन मैगजीन ड्यूटी सहित अन्य स्थलों की जांच की. जहां आठ पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले या ड्यूटी में लापरवाही बरतते पाये गये. इसके बाद उक्त सभी आठ पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है. साथ ही निलंबित सभी पुलिसकर्मियों के ऊपर विभागीय कार्रवाई चलाने का भी निर्देश एसपी ने दिया है.
गाड़ी देख सतर्क न हो जाये, इसलिए बाइक से हेलमेट पहनकर निकले एसपी
दरअसल एसपी हरिमोहन शुक्ला अक्सर रात में थानों में जाकर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक करना, कितनी गश्ती गाड़ियां निकली है, इन सबका निरीक्षण करने का काम लगातार करते रहे हैं. लेकिन, एसपी की गाड़ी से जाने पर ड्यूटी के वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पाता था. ऐसे में उन्होंने सोमवार की रात बाइक से हेलमेट पहन कर सिविल ड्रेस में एक बॉडीगार्ड के साथ भभुआ शहर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के ड्यूटी की वास्तविक जांच करने के लिए निकल पड़े. जब वह भभुआ थाना पहुंचे, तो वहां पर ओडी ड्यूटी में एक पुलिस पदाधिकारी तैनात मिला. इसके बाद वह बाइक से ही हेलमेट पहन कर पुलिस लाइन में पहुंचे, जहां पर पुलिस लाइन के मेन गेट से लेकर मैगजीन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी तक ड्यूटी से गायब मिले. खास बात यह रही कि एसपी बाइक से पुलिस लाइन में गये थे. इसलिए किसी को यह आशंका भी नहीं हुई कि रात में एसपी पुलिस लाइन में आये हैं. पुलिस लाइन के मेन गेट पर तैनात सिपाही भी अपनी ड्यूटी से गायब था. इसके कारण एसपी अपनी बाइक से बड़े आराम से जहां मैगजीन रखा जाता है, वहां तक पहुंच गये और उन्हें कोई रोकने वाला नहीं मिला. पुलिस लाइन के मेन गेट से लेकर मैगजीन तक ड्यूटी में तैनात सिपाही गायब पाये गये.सबसे अधिक हथियार सुरक्षा पर तैनात छह पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
एसपी ने कुल आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. इसमें सबसे अधिक मैगजीन की सुरक्षा में तैनात छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है.एसपी ने रात में वहां पहुंचकर औचक निरीक्षण किया, तो पाया कि ड्यूटी में तैनात दो सिपाही नींद में बेखबर झपकी ले रहे थे. वह अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते पाये गये. वहीं, चार पुलिसकर्मी मैगजीन की सुरक्षा ड्यूटी से गायब थे. एसपी के द्वारा मैगजीन की सुरक्षा में तैनात आठ में से छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस लाइन के मेन गेट पर तैनात सिपाही भी रात के समय ड्यूटी से गायब पाया गया, जिसे भी निलंबित कर दिया गया है.
एसपी के आवास पर तैनात सिपाही भी ड्यूटी से मिला गायब
सिर्फ पुलिस लाइन व मेकिंग की सुरक्षा से ही सिपाही अपनी ड्यूटी से गायब नहीं थे, बल्कि जब एसपी अपने आवास पर तैनात हाउस गार्ड की जांच शुरू कि तो पता चला कि वहां से भी एक सिपाही ड्यूटी से गायब है. इसके बाद एसपी ने उसे भी निलंबित कर दिया गया है. इधर, एसपी के द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले आठ पुलिसकर्मियों के एक साथ निलंबन के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है