26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की सबसे बड़ी सुरंग इस जिले में होगी तैयार, जानिए खासियत और कैसे होगा लोगों को फायदा…

Expressway In Bihar: बिहार की सबसे बड़ी सुरंग का निर्माण जल्द ही होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, यह वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के तहत कैमूर जिले में प्रस्तावित है. इसकी लंबाई करीब 5 किलोमीटर तक की बताई जा रही है. जिससे लोगों की यात्रा आसान और सुरक्षित होगी.

Expressway In Bihar: बिहार को एक के बाद एक सरकार की ओर से तोहफे दिए जा रहे हैं. पुल-पुलियों से लेकर कई जगह एक्पप्रेसवे बनाए जा रहे हैं. जिससे लोगों की यात्रा बेहद आसान हो जा रही है. इस बीच अब बिहार की सबसे बड़ी सुरंग का भी जल्द ही निर्माण होने वाला है. बता दें कि, बिहार की सबसे बड़ी सुरंग का निर्माण कैमूर जिले में होगा. यह वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के तहत प्रस्तावित है. इससे लोगों की यात्रा आसान और सुरक्षित होने वाली है.

5 किलोमीटर होगा लंबा

बता दें कि, इस सुरंग की लंबाई करीब 5 किलोमीटर तक होगी. यह बिहारवासियों के लिए बेहद ही खास माना जा रहा है. बिहार को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलने की बात कही जा रही है. वहीं, इस सुरंग की मुख्य विशेषता यह होगी कि, इससे पहाड़ी इलाकों को पार करना आसान होगा. दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और लोगों के समय की बचत भी होगी. कैमूर जिले में बनने वाला यह 5 किलोमीटर लंबा सुरंग बेहद ही उपयोगी माना जा रहा है.

खास तरीके से किया गया डिजाइन

इसके अलावा सुरंग को लेकर यह भी जानकारी सामने आई है कि, इसका निर्माण पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों का उपयोग कर बनाया जाएगा. उन्नत मशीनों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा मानकों का भी पालन किया जाएगा. सुरंग का डिजाइन भी ऐसा तैयार किया गया है कि, पर्यावरण को क्षति ना के बराबर होगी. इसके साथ ही निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय भूगर्भीय संरचना का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और स्थिरता से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ ना हो.

बिहार के 4 जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस

बता दें कि, इस परियोजना से लोगों के बीच रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. कैमूर जिले में अर्थव्यवस्था को तो बढ़ावा मिलेगा ही लेकिन साथ में कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. वहीं, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे की बात करें तो, यह 690 किलोमीटर लंबा होगा. जिसका 160 किलोमीटर हिस्सा बिहार के चार जिलों- कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया से होकर गुजरेगा. इसके बनने से पड़ोसी राज्यों झारखंड और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन सुगम होगा. बिहार के विकास में यह अहम भूमिका निभाएगी.

Also Read: बिहार युवा आयोग के गठन को मिली मंजूरी, सीएम नीतीश ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel