कर्मनाशा.
कर्मनाशा नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ने के बाद शनिवार को 11:00 बजे पूर्वाह्न से घटने लगा. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. दरअसल कर्मनाशा नदी का जलस्तर शुक्रवार की सुबह से ही धीरे-धीरे बढ़ाना शुरू हो गया था. शाम होते-होते कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ने की रफ्तार अचानक काफी तेज हो गयी थी, जहां शनिवार की सुबह 10:00 बजे तक कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा था. इससे कर्मनाशा नदी के तटीय इलाके के लोग घबराने लगे थे कि इस वर्ष कर्मनाशा नदी के तटीय इलाके के किसानों कि फसल को बाढ़ से काफी नुकसान होगा, लेकिन 10:00 बजे के बाद से नदी का पानी घटने लगा. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कर्मनाशा नदी के तटीय इलाके के लोगों को आगाह कर दिया था कि नौगढ़ बांध से काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया है. इससे लोग पहले से ही सतर्क हो गये थे. शुक्रवार को जिस तीव्र गति से नदी का जलस्तर बढ़ रहा था, शनिवार की दोपहर बाद उसी तीव्र गति से नदी का पानी घटने भी लगा. जिसे देखकर कर्मनाशा नदी के तटीय इलाके के लोगों एवं किसानों ने राहत की सांस ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है