चांद.
कृषि विभाग की ओर से किसानों को जागरूक करने और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को ग्राम बघैला पंचायत चांद और ग्राम अमाव पंचायत चौरी में शारदीय (ख़रीफ) कृषि जन कल्याण चौपाल 2025 का आयोजन किया गया. इसमें किसानो को सरकार की ओर से चलायी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इसमें मुख्य मंत्री तीव्र वीज विस्तार योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पीएम किसान इत्यादि मुख्य है. इसके साथ साथ फसल अवशेष प्रबंधन, मृदा उर्वरता, हरी खाद और एकीकृत जैवनाशी प्रबंधन महत्वपूर्ण थे. एटीएम गौरव पांडेय व अन्य कृषि विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर काफी संख्या में किसान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है