चैनपुर.
थाना क्षेत्र के अरइल गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे परिजनों ने चैनपुर थाना लाया. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घायल महिला अरइल गांव निवासी देवंती कुंवर बतायी जाती है. इस मारपीट से संबंधित आवेदन अरइल गांव निवासी सत्येंद्र सिंह की पत्नी पूजा कुमारी ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया. आवेदन में पूजा कुमारी ने बताया है कि उनकी सास घर के बगल स्थित जमीन में मिर्च का बीज लगायी थी. इसी बात को लेकर गांव के ही सुरेंद्र सिंह, वीर बहादुर सिंह, रामदास सिंह व रामदयालु सिंह आदि वहां आये और उनकी सास देवंती कुंवर के साथ मारपीट करने लगे. इससे उनकी सास गंभीर रूप से घायल हो गयी. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है