भभुआ सदर.
रविवार को सबार थाना क्षेत्र के अमाव गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. तीनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद में सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया. उसे एंबुलेंस की मदद से तीनों को सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सक ने उनका इलाज किया. जानकारी के अनुसार, सबार थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी श्याम नारायण सिंह व उसका पुत्र संदेश कुमार तथा श्याम नारायण सिंह का भाई रामनारायण सिंह मारपीट की. इस घटना में घायल बताये जाते हैं. सदर अस्पताल में घायलों ने बताया कि उनके पाटीदारों से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर उनके पटीदार रविवार की सुबह उनके साथ मारपीट किये, जिसमें सभी तीनों घायल हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है