चैनपुर.
थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. इस बाबत महिला ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर जबरदस्ती खेत जोतने व मना करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. सिरसी गांव निवासी मदन प्रसाद गुप्ता की पत्नी बिंदु देवी ने बताया है कि गांव में ही उनकी जमीन है, जिस पर न्यायालय में केश चल रहा है. उनके पति तारीख पर न्यायालय गये हुए थे. इसका फायदा उठाकर गांव के ही दाऊ यादव, अंकित यादव, कलीम खान, कयूम खान सहित अन्य लोग उसकी जमीन ट्रैक्टर से जोतने लगे. जब उन्हें इसकी जानकारी हुई, तो वह व मीना देवी पति लखन प्रसाद गुप्ता वहां पहुंचे और खेत जोतने से मना किया. इसके बाद आरोपित लोग गाली-गलौज करने लगे. फिर धक्का मार कर गिरा दिया. इसी दौरान उन लोगों ने उनके व मीना देवी के गले से भी सोने की चेन खींच ली. साथ ही धमकी भी दी गयी. महिला ने बताया कि अनुमंडल कोर्ट से जमीन पर न्यायालय से निर्णय आने तक यथा स्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. लेकिन, इसके बावजूद उन लोगों के द्वारा जबरदस्ती खेत को जोता जा रहा है और मना करने पर मारपीट की जा रही है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है