चैनपुर.
थाना क्षेत्र के उजारी डड़वा गांव में अपने घर के दरवाजे पर बैठे एक परिवार के सदस्यों के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की. मारपीट के बाद पीड़ित सभी चैनपुर थाने पहुंचे. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घायलों में उजारी डड़वा गांव निवासी काशी पासवान के पुत्र दीपक पासवान व उसके परिवार के अन्य सदस्य बताये जाते हैं. मामले में दीपक पासवान ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए बताया गया है कि वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के दरवाजे पर बैठकर बात कर रहे थे. तभी गांव के ही रमेश पासवान, सुरेश पासवान, महेश पासवान, बाली पासवान, महाबली पासवान सहित अन्य लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इससे उसे और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को काफी चोट आयी है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है