कर्मनाशा.
दुर्गावती थाने की पुलिस ने शनिवार की रात अलग-अलग जगहों से दो मामलों में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया. इसमें चांद थाना क्षेत्र के छोटका आमांव गांव निवासी टीपू पटेल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. टीपू पटेल पर 24 जुलाई 2024 को दुर्गावती थाने में शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसी तरह दुर्गावती थाना क्षेत्र के रूईया गांव निवासी रमेश डोम, पिंटू डोम, जितेंद्र डोम, कटरू डोम व पवन डोम को गिरफ्तार किया गया. इन चारों लोगों को मारपीट के मामले में सामने में 21 जून 2025 को दुर्गावती थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है