चैनपुर.
थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में खेलने के दौरान छत से गिरकर एक पांच वर्षीया बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची शेरपुर गांव निवासी विकास प्रजापति की पुत्री सृष्टि कुमारी बतायी जाती है. उसे घायल अवस्था में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में पता चला है कि सृष्टि अपने घर के छत पर खेल रही थी. बारिश होने के कारण छत पर पानी लगा हुआ था. छत पर खेलने के दौरान पानी में पैर फिसलने की वजह से सृष्टि छत से नीचे गली में गिर गयी. इससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी और वह बेहोश हो गयी. आसपास के लोगों ने सृष्टि को गिरते हुए देखा तो उसे उठाने दौड़ पड़े और इसकी सूचना उसके घर वालों को ग्रामीणों ने दी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है