मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के जगजीवन भवन में सोमवार को दिव्यांगजन सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही कैमूर टीम का भी गठन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण, मतदाता जागरूकता और संगठनात्मक विस्तार को मजबूती प्रदान करना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग की निदेशक अतुल कुमारी ने की. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल संरक्षण पदाधिकारी राजन कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव सुगंध नारायण प्रसाद, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अगस्त कुमार उपाध्याय उपस्थित थे. कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान तथा दिव्यांगजन समूहों का गठन किया गया. साथ ही,सक्रिय प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रोग्राम मैनेजर यशु पाल ने किया. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि संगठन हर स्तर पर दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा व उनके सशक्तिकरण हेतु संकल्पित है. सम्मेलन के दौरान एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज की कैमूर जिला इकाई के लिए नयी टीम का गठन किया गया. इसमें जिला संरक्षक के रूप में सुमित मौर्या, जिलाध्यक्ष के रूप में रवि शंकर प्रसाद, जिला कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में लाल बाबू पांडे, जिला उपाध्यक्ष के रूप में बबन राम, जिला सचिव के रूप में प्रमोद सिंह, जिला संयुक्त सचिव के रूप में सत्येंद्र विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी के रूप में जीतन कुमार, जिला खेलकूद प्रभारी के रूप में बबलू कुमार, जिला सूचना व जनसंपर्क प्रभारी के रूप में सुबूंध कुमार, कानूनी सलाहकार के रूप में संतोष सिंह, व आरटीआई प्रभारी के रूप में संतोष कुमार को जिम्मेदारी दी गयी. इस अवसर पर प्रदेश आरटीआई प्रभारी मुकेश कुमार महतो, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव कुमार, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अंजू कुमारी, मोहनिया बुनियाद केंद्र के सेंटर मैनेजर राकेश कुमार, फिजियोथेरेपी प्रभारी अमित कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त अमित कुमार, पवन कुमार, अर्जुन कुमार, राजीव कुमार, संजय कुमार, ओम प्रकाश कुमार, बबन कुमार, रीता देवी, शकुंतला देवी, अंकिता कुमारी, रोहित कुमार, शुभम कुमार सहित लगभग 400 दिव्यांगजनों ने भाग लिया. जगजीवन भवन में दिव्यांगजन सम्मेलन का हुआ आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है