प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
भभुआ सदर थाने की पुलिस ने शराब पार्टी करने की मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए वार्ड संख्या 18, तिवारी टोला से चार लोगों को गिरफ्तार करते उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. धराये लोगों के पास से एक लीटर शराब भी पुलिस ने बरामद की है. शराब पार्टी करने में धराये लोगों में अखलासपुर बस स्टैंड निवासी विनोद कुमार सिंह का बेटा विक्की पटेल, रोहतास जिले के शिवसागर थानाक्षेत्र के सोनहर निवासी रामचंद्र विश्वकर्मा का बेटा शिव कुमार, सोनहन थानाक्षेत्र के जितेंद्र चौरसिया का बेटा प्रिंस कुमार और खैरा गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह का बेटा राजेश कुमार सिंह बताया जाता है. थाना अध्यक्ष मुकेश ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि तिवारी टोला में राजेश सिंह के बैठका में कुछ लोग शराब रखे हुए है. सूचना पर छापेमारी की गयी तो पकड़े गये सभी आरोपित पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया. बैठका से पुलिस ने एक लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. धराये चारों लोगों काे शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है