भभुआ सदर. भभुआ शहर में पुलिस के तमाम कोशिशों के बाद भी बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. पिछले दो दिनों के अंदर यानी 14 और 15 जुलाई को भभुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से शातिर बाइक चोर सात लोगों की बाइकें उड़ा ले गये. जबकि, इसके पहले भी आठ जुलाई को भी एक दिन में समाहरणालय सहित अन्य जगहों से दिनदहाड़े चार बाइकों की चोरी कर ली गयी थी. पिछले 48 घंटे में शातिर बाइक चोरों ने कचहरी गेट, समाहरणालय गेट, बेतरी पीएनबी के बाहर, वार्ड छह, बबुरा आदि जगहों पर खड़ी बाइकों की चोरी कर ली है. इस मामले में बाइक मालिकों ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही बाइक बरामदगी की मांग पुलिस से की है. पुलिस की कार्रवाई का नहीं दिख रहा भय दरअसल, भभुआ थाना क्षेत्र में शातिर बाइक चोरों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. तभी तो शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. शहर में सुरक्षा के तमाम तामझाम व पुलिस के तैनाती के बाद भी शातिर बाइक चोर भभुआ थाना क्षेत्र से कभी एक ही दिन में तीन तो कभी चार और कभी तो दो दिन में आधा दर्जन से अधिक बाइकें उड़ा ले जा रहे हैं. इसके पहले आठ जुलाई को भी शातिर बाइक चोरों ने एक दिन में समाहरणालय, शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज व कचहरी गेट के बाहर से चार बाइकों की चोर कर ली थी. बाइक चोरी की यह घटनाएं तब भी जारी है, जब भभुआ थाने की पुलिस कार्रवाई करते हुए हाल फिलहाल पांच बाइक चोरों को पकड़कर जेल भेज चुकी है. इस दौरान पुलिस ने तीन चोरी गयी बाइक भी बरामद की है. लेकिन, तमाम कवायदों और धर-पकड़ के बाद भी बाइक चोरी पर पुलिस लगाम लगाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है. इसके चलते बाइक चोरी की घटनाएं लगातार जारी है. = 48 घंटे में डॉक्टर से लेकर किसान तक बने बाइक चोरों के शिकार पिछले 48 घंटे की बात करें, तो शहर में बुलंद हौसलों के साथ घूम रहे शातिर बाइक चोरों ने डॉक्टर से लेकर किसान तक की बाइकें ले उड़े. दरअसल सोमवार को जगतपुरा निवासी तेज नारायण सिंह बबुरा पेट्रोल पंप के समीप बाइक खड़ी कर खेत में रोपनी करा रहे थे. इसी दौरान चोर आये और उनकी बाइक आंखों के सामने से ले उड़े. उधर, सोमवार को ही देर शाम छह बजे शहर के अखलासपुर बस स्टैंड के समीप रहनेवाले होमियोपैथिक के चिकित्सक रहे स्व डॉ उपेंद्र राय के बेटे व चिकित्सक डॉ नीलेश कुमार राय बाइक से मोहनिया जा रहे थे. इसी बीच बबुरा व परसिया मंडलकारा के बीच वह लघुशंका करने के लिए रुके और बाइक खड़ी कर थोड़ी दूर चले गये. इसी बीच मोहनिया के तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे खड़ी बाइक में चाबी लगा देख उतरे और डॉक्टर की बाइक मोहनिया की ओर लेकर भाग निकले. = तमाम इंतजाम के बावजूद कचहरी गेट से रूक नहीं रही बाइक चोरी की घटनाएं बाइक चोरी के मामले में कुख्यात हो चुके भभुआ कचहरी गेट पर तमाम सुरक्षा इंतजामों व जवानों व पुलिस अधिकारी के तैनाती के बावजूद दिनदहाड़े हो रही बाइक चोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है. पिछले 48 घंटे में कचहरी गेट पर खड़ी वार्ड संख्या 9 निवासी और स्वास्थ्य विभाग में लिपिक संजीव कुमार व चांद थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी परविंद्र कुमार की बाइक दिनदहाड़े चोर उड़ा ले गये. बाइक चोरी जाने के शिकार हुए दोनों पीड़ित बाइक से कचहरी गये थे. बाइक उनके द्वारा गेट पर खड़ी कर दी गयी थी. लेकिन, जब कचहरी से बाहर निकले, तो उनकी बाइक गायब थी. इनके अलावे पिछले 48 घंटे के दौरान ही पीएनबी बेतरी के बाहर से कबार गांव निवासी लक्षणधारी चौहान और शहर के वार्ड संख्या छह निवासी रामाशीष सिंह के मकान के बाहर खड़े कंचननगर निवासी अजित कुमार की बाइक चोर उड़ा ले गये. बाइक चोरी के शिकार हुए सभी पीड़ितों द्वारा भभुआ थाने में आवेदन दिया गया है, पुलिस मामलों की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है