चैनपुर.
पुलिस ने थाना क्षेत्र के ककड़ी कुंडी गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में फरार चल रहे चार आरोपितों को गिरफ्तार किया. सभी के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था. गिरफ्तार आरोपितों में ककड़ी कुंडी गांव निवासी स्वर्गीय रामजन्म राम के बेटे श्रवण राम व पिंटू राम व स्वर्गीय ब्रत बिंद के बेटे प्रकाश बिंद व लक्षण बिंद शामिल हैं. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि चारों के विरुद्ध चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है और ये सभी काफी दिनों से फरार चल रहे थे. थाना अध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर की गयी छापेमारी के दौरान चारों वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है