भभुआ नगर. दो मई से आयोजित होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल ने सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक व दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने कहा कि कल से यानी दो मई से इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक का विशेष कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित होगी. इंटरमीडिएट की परीक्षा दो से 13 मई तक व मैट्रिक की परीक्षा दो मई से सात मई तक आयोजित किया जायेगा. मैट्रिक के परीक्षा में 1464 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, तो वहीं इंटरमीडिएट के परीक्षा में 958 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, तो वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिये दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जायेगी. परीक्षा के दौरान कोई भी वीक्षक व कर्मी मोबाइल फोन के साथ परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करेंगे. परीक्षा की निगरानी के लिए सभी परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे. साथ ही फ्लेक्स बोर्ड पर परीक्षा केंद्र के बाहर प्रकाशित की जायेगी कि आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है. साथ ही सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र के मुख्य दरवाजे पर ही पूरी तरह से जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी. इसके साथ ही समय-समय पर परीक्षा केंद्र के अंदर भी जांच की जायेगी की कोई भी परीक्षार्थी अन्य किसी परीक्षार्थी के नाम पर परीक्षा, तो नहीं दे रहा है. = परीक्षा केंद्र के आसपास रहेगी यह व्यवस्था: बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न करने को लेकर बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर भी परीक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी रहेगी. परीक्षा को संपन्न करने के लिये स्टैटिक, गश्ती, जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी और उड़न दस्ता दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटो स्टेट, चाय-पान व किताब आदि के दुकान परीक्षा के दौरान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. = परीक्षा के दौरान मोबाइल व कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री परीक्षार्थी के पास मिला, तो वीक्षक पर होगी कार्रवाई बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने कहा की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गजट पाया जाता है, तो संबंधित वीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कहा कि केंद्र के मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगा व किसी भी परिस्थिति में 200 मीटर की परिधि में कोई अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा. = जूता-मौज पहनकर आये, तो नहीं मिलेगी परीक्षा में इंट्री परीक्षार्थियों को जूता मौज पहनकर परीक्षा केंद्र में जाना वर्जित रहेगा, चप्पल पहन कर आने वाले परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जायेगी. मैट्रिक व इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल परीक्षा दो पाली में आयोजित की जायेगी. मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक (पहली पाली) और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक (दूसरी पाली) में परीक्षा आयोजित की जायेगी. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा भी दो पाली में आयोजित होगी. सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक (पहली पाली) और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक (दूसरी पाली) की परीक्षा आयोजित की जायेगी. साथ ही 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की तैनाती की जायेगी. बैठक के दौरान मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक सहित सभी दंडाधिकारी एवं अन्य मौजूद थे . = इन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा श्रीमती उदासी देवी प्लस टू उच्च विद्यालय, अखलासपुर पंडित देवनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय, बारे नगर पालिका मध्य विद्यालय, भभुआ एसएस गर्ल्स हाइ स्कूल, भभुआ = इन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय भभुआ प्लस टू हाइस्कूल भभुआ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है