मृतक बच्ची के पिता सहित अन्य लोग भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती
अधौरा.
प्रखंड क्षेत्र के सिकरी गांव में चार-पांच दिन से डायरिया का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ा है, जिससे रविवार को एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. मृतक बच्ची के पिता सहित अन्य लोगों का भभुआ सदर अस्पताल इलाज किया जा रहा है. इस खबर के प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की. इसके बाद उक्त गांव में जाकर मंत्री मोहम्मद जमा खान ने जायजा लिया, साथ ही गांव में डायरिया के प्रकोप के बाद तैनात मेडिकल टीम सहित अन्य अधिकारियों से मौजूदा स्थिति की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. साथ ही किसी भी डायरिया पीड़ित मरीज को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मालूम हो डायरिया फैलने से एक की मौत के बाद दर्जनों लोगों को गंभीर हालत में अधौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र की मेडिकल टीम ने भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं अधौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र की मेडिकल टीम के बाद गांव में रहकर कैंप करने के लिए भभुआ से भी तीन मेडिकल टीमें आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है