24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : “2.5 करोड़ की हेरोइन के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार, दो बाइेंक जब्त

जैतपुरा नहर पथ पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान की कार्रवाई

नुआंव.

मंगलवार की रात यूपी से बिहार की सीमा में बाइक से ढाई करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ (हेरोइन) की खेप लेकर प्रवेश कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान खदेड़ कर माल सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़ी गयी बाइक की डिक्की से पांच पैकेट हेरोइन बरामद की. इसका वजन ढाई किलो व अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये कीमत लगायी जा रही है. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर हेरोइन खपाने वाले असली सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार एक आरोपित ने पूर्व में भी तीन से चार बार हेरोइन की बड़ी खेप उक्त रास्ते से पहुंचाने की बात स्वीकार की है.

दरअसल मंगलवार की रात 8:30 बजे अकोल्ही खेल मैदान के पास सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार पुलिस वैन लगाकर यूपी के कारीराम नदी पुल से आनेवाले वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान होंडा बाइक रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 61 बीडी 8894 पर सवार दो आरोपित तस्कर नदी पुल के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश कर मोहनिया बक्सर पथ की तरफ बढ़ रहे थे. पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा, तो पुलिस की गाड़ी देख बहुत तेजी से अपनी बाइक को जैतपुर नहर पथ पर दौड़ाने लगे. पुलिस ने भी बिना वक्त गंवाये उनका पीछा करना शुरू कर दिया. तीन किलोमीटर की रेस के बाद तस्करों की बाइक फिसल गयी और वह नवनिर्मित नहर में जा गिरे. इससे उन्हें आंशिक चोट भी लगी. पुलिस द्वारा जब बाइक की जांच की गयी, तो डिक्की से पांच पैकेट में रखा ढाई किलो हेरोइन बरामद की गयी.

यूपी के दिलदारनगर थाना के हैं दोनों आरोपित

थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने घटना की जानकारी डीएसपी मोहनिया को दी. साथ ही घायल आरोपितों को हिरासत में लेते हुए नुआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर प्राथमिक इलाज कराया. पकड़े गये दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव के रहने वाले दोनों सगे भाई प्रमोद कुमार व भूपेश कुमार पिता मंगल सिंह कुशवाहा हैं. दोनों में से एक भाई भूपेश के द्वारा पूर्व में भी हीरोइन की बड़ी खेप तीन से चार बार 5000 रुपये लेकर यूपी से बिहार के बिहिया बाजार में पहुंचाने की बात बतायी गयी है. पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह मंगलवार की रात जमानिया से मोबाइल फोन पर बिहिया थाना तेधरा गांव के रहने वाले दुर्गेश कुमार, जितेंद्र सिंह व टुनटुन नट उर्फ दीवान के कहने पर हेरोइन से भरा पांच पैकेट गाड़ी की डिक्की में रखकर दिलदारनगर के रास्ते कारीराम नदी पुल होते हुए बिहिया जा रहे थे. इसी दौरान अकोल्ही खेल मैदान के पास पुलिस जांच को देख दोनों अपनी बाइक को लेकर तेजी से भागने लगे. इधर पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपित व उनके द्वारा बताये गये लोगों के तार मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े हुए हैं. बहरहाल पुलिस बड़ी मात्रा में बरामद हीरोइन को जब्त करते हुए आरोपितों की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. उक्त घटना में वरीय पदाधिकारियों द्वारा बताया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे विधिवत जानकारी दी जायेगी.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शराब की चेकिंग के दौरान करीब ढाई किलो हेरोइन पकड़ी गयी है. इसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये बतायी जा रही है. पुलिस की चेकिंग को देख हीरोइन के तस्कर गाड़ी लेकर भागने लगे और इसी क्रम में गाड़ी पलट गयी और तस्कर और हेरोइन पकड़ लिया गया. वह कहां लेकर हीरोइन जा रहे थे इस खेल में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस गिरोह का मुख्य तस्कर कौन है इसे लेकर छापेमारी की जा रही है. विस्तृत जानकारी छापेमारी पूरी होने के बाद प्रेसवार्ता कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel