30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : आक्रोशित छात्रों ने एचएम व शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

सबमर्सिबल खराब रहने व खाते में विभाग से कम पैसा दिये जाने पर भड़के स्टूडेंट्स

अधौरा, भभुआ नगर. डीबीटी के माध्यम से विभाग की ओर से भेजी गयी कम राशि व विद्यालय का सबमर्सिबल खराब होने पर शनिवार को छात्रों को गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों ने अधौरा प्रखंड क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय देवरी विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों को विद्यालय कैंपस में घेर कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट से घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों व स्कूल के अन्य शिक्षकों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया. इलाज कराने के बाद एचएम व घायल शिक्षकों ने नजदीकी थाना अधौरा में मारपीट करने वाले करीब 30 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. जानकारी के अनुसार, अधौरा प्रखंड के आंबेडकर अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय देवरी के छात्रों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह अफवाह फैला दी गयी कि प्रत्येक वर्ष विभाग से 8000 रुपये खाते में आते थे. इस बार 4000 रुपये आये हैं. इसमें बाकी के 4000 प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं दिया गया है. इधर, ग्रामीणों द्वारा फैलाया गया अफवाह धीरे-धीरे सभी छात्रों के बीच पहुंच गया. इसके साथ ही बिगड़े हुए सबमर्सिबल के नहीं बनने से नाराज चल रहे छात्र आक्रोशित हो गये. आक्रोशित छात्र प्रधानाध्यापक के कार्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं, प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करते देख शिक्षक बीच बचाव करने के लिए आगे आये. लेकिन, आक्रोशित छात्रों ने एक भी बात नहीं सुनी और प्रधानाध्यापक सहित बचाव करने आये शिक्षकों को भी मारकर पिटकर घायल कर दिया. इधर, आक्रोशित छात्रों के चंगुल से प्रधानाध्यापक व शिक्षक भाग कर विद्यालय से बाहर आ गये और अपनी जान बचाते हुए किसी तरह स्थानीय लोगों व स्कूल के अन्य शिक्षकों के मदद से अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी. = छात्रों को विद्यालय से दे दी गयी छुट्टी, अगले आदेश तक विद्यालय बंद प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के साथ मारपीट किये जाने के मामले को विभाग ने काफी गंभीरता से लेते हुए अगले आदेश तक विद्यालय बंद कर दिया है. विद्यालय बंद कर मामले की जांच की जायेगी व जांच के बाद जो दोषी होंगे, ऐसे छात्रों पर विभाग आगे की कार्रवाई प्रारंभ करेगी. = बड़गांव विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ भी हुई थी मारपीट गौरतलब है कि इससे पूर्व आंबेडकर अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय बड़गांव के प्रधानाध्यापक के साथ भी सन 2022 में छात्रों ने मारपीट की थी. इसके कारण प्रधानाध्यापक बुरी तरह से घायल हो गये थे. घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. हायर सेंटर रेफर होने के बाद भी महीनों दिन तक चिकित्सकों की देखरेख में प्रधानाध्यापक का इलाज चला था. = 15 छात्रों को तीन महीने तक विद्यालय से किया गया था निष्कासित गौरतलब है कि बड़गांव विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट किये जाने के मामले पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए विद्यालय में अध्ययनरत 15 छात्रों को तीन महीनों के लिए विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया था. वहीं, अन्य छात्रों पर भी कार्रवाई की गयी थी. क्या कहते हैं अधिकारी देवरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से मारपीट होने के मामले को विभाग ने संज्ञान लेते हुए अगले आदेश तक विद्यालय को बंद कर दिया है. साथ ही छात्रों व गुरु जी के बीच हुई मारपीट को काफी गंभीरता से लिया गया है. इसकी जांच करायी जायेगी व जांच में दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. रत्नेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel