कुदरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय जहानाबाद में मंगलवार को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति में सफल रहे कुल 11 छात्रों को प्रधानाध्यापक द्वारा सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया वर्ष 2025 के राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में विद्यालय के 11 छात्रों ने सफलता हासिल की थी. परीक्षा फल का प्रकाशन ग्रीष्मावकाश में हुआ था. ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने के तुरंत बाद आज सभी सफल छात्र तथा छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र देकर तथा मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया. इस बार की परीक्षा में विद्यालय के छात्र आदित्य राज, कृष कुमार, शुभम कुमार, यूसुफ राइन, प्रतिज्ञा सिंह, रोहित कुमार, अंगद कुमार, रितेश पाल, जुनैद सिद्दीकी तथा ओमप्रकाश भारती ने सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार, जिले से कुल 114 छात्रों ने सफलता हासिल की थी, जिसमें कुदरा प्रखंड से 57 छात्रों को सफलता हासिल हुई थी. राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति में सफलता प्राप्त छात्रों व छात्राओं को नौवीं से लेकर 12वीं तक प्रति माह 1000 की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है