अधौरा.
प्रखंड क्षेत्र से होमगार्ड के लिए चयनित जवान गौरव कुमार, मुखलाल यादव, शमीम अहमद, बबीता कुमारी व एक अन्य को अधौरा प्रखंड के लोंदा गांव के युवा समाज सेवी लव कुमार ने अधौरा स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन कर सभी को सम्मानित किया. इसके साथ ही मौके पर मौजूद अधौरा के खिलाड़ियाें को फुटबॉल व खेल सामग्री देने का वादा किया. वहीं, इस अवसर पर युवा समाज सेवी ने कहा कि आप लोग हौसले के साथ निरंतर आगे बढ़ाते रहे़ खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित करें और जीवन में सफलता प्राप्त कर प्रखंड क्षेत्र के अन्य लोगों लिए भी प्रेरणा श्रोत बनें. मालूम हो होमगार्ड के लिए चयनित उक्त सभी जवान नियमित रूप से अधौरा स्टेडियम में नियमित प्रैक्टिस करने के साथ सक्रिय रूप से खेलकूद आदि आयोजनों में भाग लेते रहते थे. युवा समाज सेवी लव कुमार व शामिल सभी खिलाड़ियाें ने होमगार्ड के लिए चयनित उक्त जवानों को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है