कर्मनाशा.
यूपी-बिहार बार्डर पर गुरुवार को खजुरा से लेकर चिपली तक बालू लदे वाहनों का चक्का घंटों थमा रहा़ इससे जीटी रोड से आवागमन करने वालों को दिक्कत हुई़ दरअसल बिहार से बालू लोड कर यूपी जाने वाले ट्रक अक्सर यूपी-बिहार बॉर्डर पर खड़े कर दिये जाते हैं. और यूपी खनन विभाग का टैक्स ऑनलाइन कटा कर यूपी में प्रवेश करते हैं. कई ट्रक खनन विभाग के अधिकारियों का लोकेशन लेकर यूपी में प्रवेश कर जाते हैं और यूपी खनन विभाग का टैक्स बचा लेते हैं. बताया जाता है कि गुरुवार को यूपी खनन विभाग का सर्वर डाउन था. दूसरी तरफ कितने बालू लदे ट्रकों के चालक टैक्स का पैसा बचा कर लोकेशन के आधार पर जाना चाह रहे थे. लेकिन, वे पकड़े जाने के भय से सुबह से लेकर 1:30 बजे दिन तक जीटी रोड पर ही खड़े रहे. लोकेशन मिलने एवं सर्वर ठीक होने के बाद ही बालू लदे ट्रक यूपी में प्रवेश किया. इस दौरान जीटी रोड से आवागमन करने वाले अन्य वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जीटी रोड पर ट्रकों के खड़े होने से घटना दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है