अधौरा.
थाना क्षेत्र के दुग्धा गांव के पास दुर्गावती नदी में मिले शव की पहचान हो गयी है. मृतक के शव की पहचान पंचमाहुल गांव निवासी रामाधार उरांव के रूप में की गयी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के पंचमाहुल गांव निवासी स्व रोहीन उरांव के पुत्र रामाधार उरांव दुघा गांव में रिश्तेदारी में गये हुए थे. उनकी दुर्गावती नदी में डूबने से मौत हो गयी. जिनका शव नदी में तैरता मिला था. गांव वाले नदी के तरफ गये, तो देखा कि एक शव नदी में तैर रहा है. इसकी सूचना मिलते ही चौकीदार ने अधौरा थाने को सूचित किया. इस संबंध में पूछे जाने पर अधौरा थाने के एसआइ बिरेंद्र उरांव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है