भभुआ सदर.
शहर में रविवार को तैलिक साहू समाज की महत्वपूर्ण बैठक एक निजी आवासीय परिसर में संपन्न हुई. बैठक का नेतृत्व पूर्व कैप्टन त्रिवेणी साह ने किया. अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता व संचालन दिलीप गुप्ता ने किया. बैठक में समाज के संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा करते हुए विभिन्न पदों पर जिम्मेदार व्यक्तियों की घोषणा की गयी. घोषित पदाधिकारियों में संरक्षक मंडल, उपाध्यक्ष, महासचिव पद पर डॉ विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर मनोज गुप्ता, संगठन मंत्री, संयुक्त मंत्री, प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी, मंत्रीगण, समन्वय समिति, भवन संचालन समिति के साथ-साथ साहू समाज कैमूर के युवा अध्यक्ष पद पर दीपक कुमार गुप्ता का नाम शामिल हैं. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि समाज की मजबूती एकता में ही है. जब सभी लोग संगठित होंगे, तभी समाज का समग्र विकास संभव हो सकेगा. साथ ही बैठक में समाज के भविष्य की दिशा तय करने, युवाओं को जोड़ने, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने, संगठन को पंचायत स्तर तक सक्रिय करने जैसे बिंदुओं पर भी विचार किया गया. इस अवसर पर रामनिवास साह, महेंद्र साह, खरपतु साह, रामलाल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवमूरत साह, हरिशंकर गुप्ता, राजवीर गुप्ता, विजय बहादुर गुप्ता, मनोज गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है