25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनल मुकाबले में जैतपुरकला ने बेल्डी को हराया

उच्च विद्यालय भगवानपुर के खेल मैदान में बुधवार की रात जैतपुरकला व बेल्डी (बेल्डी-बखारबांध) के बीच नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया.

भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय भगवानपुर के खेल मैदान में बुधवार की रात जैतपुरकला व बेल्डी (बेल्डी-बखारबांध) के बीच नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें जैतपुरकला की टीम ने एक गोल दागकर कप पर कब्जा कर लिया. इस खिताबी जंग में एक मात्र गोल खेल के पहले ही हाफ में जैतपुरकला के सचिन ने किया, जिसके बाद खेल के आखिरी मिनट तक बेल्डी की टीम एक गोल दागकर मैच को बराबरी पर लाने के लिए संघर्ष करती नजर आयी, मगर जैतपुरकला का डिफेंस इस तरह मजबूत था कि बेल्डी की टीम निरंतर कोशिश के बावजूद उसे भेदने में नाकाम रही. फाइनल मैच का उद्घाटन चैनपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह युवा नेता आलोक कुमार सिंह ने दोनों ही खेमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. साथ ही खेल आरंभ करने से सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान सुर में सुर मिलाकर गाया. मैच के समापन के बाद युवा नेता आलोक कुमार सिंह द्वारा विनर टीम को विनर कप तथा विपक्षी टीम को रनर कप देने के साथ दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. बताया जाता है कि इस नाइट टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. जैतपुरकला टीम का विजय पताका लहराते ही दर्शक दीर्घा में बैठे जैतपुरकला टीम के प्रशंसक खेल मैदान में कूद पड़े और अपनी टीम के रणबांकुरों के साथ जीत का जश्न मनाने में जुट गये. कमेंट्री की बागडोर सत्येंद्र कुमार पासवान उर्फ विपिन तथा संजीव तिवारी ने संभाली. रेफरी की भूमिका छेदी पासवान ने निभायी. जबकि लाइंस मैन के रूप में रवि पासवान तथा दीपक बारी अपने-अपने निर्धारित एरिया में अलर्ट रहे. आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेश निषाद, सचिव विकास पांडेय व व्यवस्थापक सूरज मद्धेशिया के साथ गणेश हलवाई, गौतम हलवाई, सत्येंद्र यादव, दिनेश चंद्रवंशी, मोहित रफ्तार, विश्राम मल्लाह, खींचड़ु, सुदामा निषाद, आशु, सिपाही इत्यादि सक्रिय सदस्यों ने इस बड़े आयोजन को सफल बनाने में अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायी. फाइनल मैच में समाजसेवी मनोज पांडेय उर्फ व पांडेय, उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह उर्फ भोला सिंह, भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गब्बर मियां व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि छोटन पांडेय, मिट्ठू सिंह माही, छोटन सिंह, शिवशंकर गुप्ता, क्षितिज अग्रवाल उर्फ मिट्ठू, अनीश सेठ इत्यादि शामिल रहे. ..भगवानपुर में हुआ नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel