चांद.
मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद में मशाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से 14 वर्ष और 16 वर्ष के अंदर के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, दौड़, लंबी कूद आदि खेल में छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. खेल प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्रभु नारायण सिंह, अभेद आनंद, डॉक्टर सतीश सिंह, सिकंदर आजम, सुभाष सिंह, परमानंद सिंह, विपिन त्रिपाठी सहित काफी लोग मौजूद थे. खेल शिक्षकों की देखरेख में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मशाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर- 16 वॉलीबॉल बालक प्रतियोगिता में हमीरपुर विजेता रहा. जबकि उपविजेता के रूप में सीआरसी चांद रहा. मौके पर बबीता कुमारी, निशा, गुंजन, विनोद कुमार, अनिल कुमार तिवारी, कैलाश प्रसाद, सुनील तिवारी सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. निर्णायक मंडल ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया जायेगा. जिसमें विजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है