भभुआ सदर.
अधौरा थाना क्षेत्र के दुग्धा गांव के समीप दुर्गावती नदी से लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. युवक की दुर्गावती नदी में डूबने से मौत हो जाने की आशंका जतायी जा रही है. अधौरा थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी कि दुग्धा गांव के समीप दुर्गावती नदी के किनारे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर चौकीदारों को मृत व्यक्ति की पहचान करने व शव को लाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान शव की पहचान कराने की कोशिश की गयी, लेकिन शव सड़-गल जाने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. शव के सड़-गल जाने की वजह से सदर अस्पताल के डॉक्टर डॉ कमलेश कुमार ने पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, दुर्गावती नदी में मंगलवार सुबह शव मिलने की सूचना पर भभुआ से एफएसएल की टीम जांच करने के लिए दुग्धा गांव पहुंची, जहां जांच कर साक्ष्य इकट्ठा किये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है