23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडिया गठबंधन मतदाता सूची के लिए 25 जुलाई तक चलायेगा विशेष अभियान

KAIMUR NEWS.सोमवार को इंडिया गठबंधन समन्वय समिति बिहार के निर्देश पर कैमूर जिला इंडिया गठबंधन समिति की बैठक जिला मुख्यालय में हुई. जिसमें जिले में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण विषय पर चर्चा की गयी.

इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के बैठक में कार्यकर्ताओं को जारी हुआ निर्देश

प्रतिनिधि, भभुआ

सोमवार को इंडिया गठबंधन समन्वय समिति बिहार के निर्देश पर कैमूर जिला इंडिया गठबंधन समिति की बैठक जिला मुख्यालय में हुई. जिसमें जिले में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण विषय पर चर्चा की गयी. बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी प्रखंड सचिव, अध्यक्ष व पंचायतों के सचिव और अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि जिले में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर अपने-अपने क्षेत्र में गहन निरीक्षण व परीक्षण सुनिश्चित करें. साथ ही बूथ बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची को ठीक कराते हुए सुनिश्चित करें कि एक भी मतदाता वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान छूटने न पाये. बैठक में निर्णय लिया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के गहन परीक्षण को लेकर इंडिया गठबंधन 15 से 25 जुलाई तक विशेष अभियान चलायेगा. जिसमें कार्यकर्ता गांवों में जाकर बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची का अवलोकन कर हर मतदाता का नाम सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष सह राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अकलू राम , भाकपा माले के जिला सचिव विजय सिंह यादव, कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह कुशवाहा, सुचित पांडेय , सीपीआइएम के जिला मंत्री रंगलाल पासवान, सीपीआइ की जिला सचिव प्रो. डा. कमला सिंह, त्रिवेणी गुप्ता, अब्दुल रहमान, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवदास बिंद, बिजयंता बिंद, मुकेश पटेल, सुभाष यादव, सलमान खां आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel