भभुआ
शहर.
आंबेडकर समग्र योजना के तहत बुधवार को भभुआ प्रखंड क्षेत्र स्थित डिहरा, रूपपुर, कूड़ासन, रतवार, महुआरी पंचायतों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया. इसमे लोग उपस्थित होकर अपनी कागजातों को दुरूस्त कराया. इसमें लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की जानकारी दी गयी. लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, आवास, बिजली समस्या आदि अन्य समस्याओं का निदान किया गया. दरअसल विकास शिविर का आयोजन पंचायतों में 30 सितंबर तक किया जायेगा. इसमें महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर लगाकर लोगों के बीच योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है