कर्मनाशा.
दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज बाजार के समीप जीटी रोड पर बुधवार को अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया. मरीज की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्राॅमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक पैदल ही कहीं जा रही थी. इसी दौरान अज्ञात वाहन में उसे धक्का मारते हुए भाग निकला. पुलिस के अनुसार घायल युवक की पहचान अभी नहीं हो पायी है, पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है