शुक्रवार की देर रात भूपेश गुप्त कॉलेज के समीप हुई थी घटना
वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ातीन साल की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया
प्रतिनिधि, भभुआ ग्रामीण.
मंगलवार की देर शाम बनारस के ट्रामा सेंटर में शराब तस्करों की कार के धक्के से गंभीर रूप से घायल भानु की मौत हो गयी, जिनके शव का पोस्टमार्टम बनारस में कराया गया. जैसे ही मौत की सूचना गांव अखलाशपुर पहुंची, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. पति की मौत की खबर सुन पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है. ढांढ़स बंधाने आये लोगों का भी सब्र उसकी हालत देख जवाब दे रहा था. तीन वर्षीय बच्ची जूली के सिर से पिता का साया उठ गया. घर का खर्च भानु सदर अस्पताल में गार्ड की नौकरी कर चलता था और काफी निर्धन परिवार से था. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात बाइक सवार युवक भानु शराब से लदी कार के धक्के से घायल हो गया था. इसके बाद से ही घायल बाइक सवार युवक अखलासपुर निवासी स्वर्गीय लल्लन तिवारी का पुत्र 32 वर्षीय भानु तिवारी वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में जीवन और मौत से जंग लड़ रहा था. बता दें कि युवक सदर अस्पताल भभुआ में निजी एजेंसी के माध्यम से सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात साढ़े 10 बजे अपने घर आये कुछ मेहमानों को हवाई अड्डा के समीप छोड़ने आया था और मेहमानों को छोड़ने के बाद बाइक से वापस गांव अखलासपुर लौट रहा था. इसी दौरान भूपेश गुप्त कॉलेज के समीप पुलिस को देख भागने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रही शराब तस्करों की कार ने बाइक सवार भानु तिवारी को बुरी तरह से रौंद दिया और भागने के क्रम में तस्करों की कार अखलासपुर एसबीआइ के समीप सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी. इधर, पीछे से आ रही पुलिस ने धक्के से औंधे मुंह सड़क पर गिरे बाइक सवार को तत्काल ही इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. परिजन उसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले गये, जहां वह जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहा था. आखिरकार मंगलवार की देर शाम वह जीवन की जंग हार गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है