= अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
भभुआ नगर.
सरकार से संचालित योजनाएं व विद्यालय में बच्चों को दी जाने वाली दोपहर का भोजन सहित पठन-पाठन की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रत्येक महीने जिला शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी 25 विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद अधिकारी मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट देंगे. इधर, प्रत्येक महीने कम से कम 25 विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निदेशक प्रशासन शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विगत दिनों हुई बैठक में सरकार की ओर से संचालित योजनाएं व अन्य गतिविधियों के प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिलों में विद्यालय निरीक्षण की स्थिति संतोषजनक नहीं है. जारी आदेश में कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रत्येक महीने कम से कम 25 विद्यालयों का औचक निरीक्षण अवश्य करेंगे. ताकि शिक्षा विभाग से संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत का पता चल सके. इसके अतिरिक्त, यह निरीक्षण विद्यालयों में पढ़ाई की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में भी मदद करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है