भभुआ सदर.
मोहनिया थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में सांप के काटने के बाद इलाज की जगह झाड़फूंक कराने के चक्कर मे एक 14 वर्षीया किशोरी की जान चली गयी. मृत किशोरी कुल्हड़िया गांव निवासी विनोद यादव की बेटी गोल्डी कुमारी बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि किशोरी मंगलवार सुबह 5 बजे शौच के लिए बाहर गयी हुई थी. इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया. इधर, सांप काटने की सूचना किशोरी ने परिजनों को दी. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लाने की जगह झाड़फूंक कराने के लिए बड़ौड़ा गांव लेकर गये. लेकिन, जब झाड़फूंक कराने के बाद भी किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर आया. जहां इमरजेंसी में मौजूद रहे डॉ सीतेश कुमार ने जांच कर किशोरी को मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है