27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल्हुआ पंचायत में दो माह एक बार राशन देते हैं डीलर

दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंपा

कहा- राशन मांगने पर दुकानदार देता है धमकी

कहते हैं जहां जाना है जाओ दो महीने पर ही मिलेगा राशन

भभुआ नगर.

दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंपा

कहा- राशन मांगने पर दुकानदार देता है धमकी

कहते हैं जहां जाना है जाओ दो महीने पर ही मिलेगा राशन

भभुआ नगर.

अधौरा प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के दर्जनों राशन कार्डधारकों ने पीडीएस दुकानदार पर दो माह में एक बार ही राशन देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार को आवेदन सौंपा. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि सीकरी गांव के रहने वाला डीलर अयोध्या साह राशन समय से नहीं देता है. दुकानदार 2 या 3 महीने पर राशन देता है, वह भी कम. एक आदमी को 4 किलो राशन ही दिया जाता है. इस तरह पूरे वर्ष में 5 से 6 बार ही डीलर लाभुकों को राशन देता है. लाभुकों ने कहा कि जब हमलोग कहते हैं कि प्रत्येक महीने राशन मिलता है, तो दुकानदार कहता है सरकार हमें इतना ही देती है. आप लोगों को जहां जाना है, जाकर शिकायत कर दीजिए. मैं दो महीने पर ही राशन दूंगा. आवेदन देने वालों में ब्रह्मदेव राम, अमृत लाल राम, शिव कुमार राम, हीरालाल राम, भभूती यादव, निरंजन यादव, धर्मशिला देवी आदि ग्रामीण शामिल थे.

गौरतलब है कि अधौरा और चैनपुर प्रखंड के वनवासी क्षेत्र में स्थित एक पीडीएस दुकानदार नहीं बल्कि कई पीडीएफ दुकानदारों द्वारा समय से राशन नहीं दिया जाता है. परेशान ग्रामीण प्रखंड स्तर से कलेक्ट्रेट तक चक्कर काटते हैं. आवेदन देने के बाद एक दो महीने तक तो सही से राशन वितरण किया जाता है. पर फिर वही हाल हो जाता है. हालांकि यह समस्या ऑनलाइन राशन वितरण नहीं होने के कारण है. जबकि अधौरा प्रखंड के अधिकतर गांवों में नेटवर्क सुविधा उपलब्ध हो गयी है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel