कुदरा.
दो जिले को जोड़ने वाली अति व्यस्ततम सड़क में शामिल कुदरा-परसथुआ पथ पर झूल रहे बांस की झाड़ियों से वाहन चालक परेशान हैं. आलम यह है की कई जगह सड़क के किनारे लगे पेड़ व बांस की झाड़ी सड़क के दोनों तरफ से घेर लिये हैं. इससे वाहन चालक को सड़क से गुजरने में काफी परेशानी हो रही है. मालूम हो की कुदरा से परसथुआ को जाने वाली सड़क पर कानडिहरा व सरैया गांव के समीप बांस के झाड़ी उग आयी हैं, जो बड़े होकर सड़क पर झूलने लगी हैं. इससे सबसे अधिक परेशानी सड़क से गुजरने वाले बाइक सवारों को हो रही हैं, जहां बांस के निकले झाड़ी से अक्सर लोगों को चोट लग जाती हैं. इससे घटना दुर्घटना की भी संभावना बढ़ गयी है. लोगो की मांग है की इसे लेकर प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है