प्रतिनिधि, भभुआ नगर.
कक्षा छह से आठ के गणित व विज्ञान विषय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित जुलाई माह का माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट लांच हो चुका है. इस प्रोजेक्ट के तहत सभी गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को इसे अपनी कक्षा में क्रियान्वित कर प्रोजेक्ट से संबंधित साक्ष्य अपलोड करते हुए माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट को पूरा करना है. अगर आदेश के बाद भी कोई भी गणित व विज्ञान के शिक्षक-शिक्षिका ससमय पर अपलोड नहीं करते हैं, तो ऐसे संबंधित शिक्षकों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. इधर माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने जिले के वर्ग छह से आठ तक के सभी गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा है कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट ससमय अपलोड करना सुनिश्चित करें, नहीं तो अनुशासनिक कार्रवाई कि जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है