26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यायाधीश, वन पदाधिकारी संग अधिवक्ताओं ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया.

मोहनिया सदर. विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया. एसीजेएम प्रथम संगम कुमार, एसीजेएम द्वितीय आलोक रंजन, प्रथम वर्गीय न्यायिक दंडाधिकारी गौरव तिवारी, प्रथम वर्गीय न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी शिप्रा व वनों के क्षेत्र पदाधिकारी आरती कुमारी, वनरक्षी संतोषी कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रिया राज, प्रिया कुमारी सहित अधिवक्ताओं ने पौधारोपण किया. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी आरती कुमारी अपनी पूरी टीम के साथ पौधारोपण करवाने के लिए पौधा लेकर कोर्ट पहुंची थी. कोर्ट के अलावा भोखरी विद्यालय परिसर व रामगढ़ के जन्दहां में पौधारोपण किया गया. वैसे तो न्यायालय परिसर में वन विभाग द्वारा पूर्व में भी काफी संख्या में पौधारोपण कराया गया. उनकी सुरक्षा के लिए मजबूत गैबियन लगाया गया है, ये पौधे अब पेड़ का रूप ले चुके हैं. हरे भरे पेड़ों से कोर्ट परिसर गुलजार है. इसकी जानकारी देते हुए वनों के क्षेत्र पदाधिकारी आरती कुमारी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस होने की वजह से पौधारोपण किया गया है. लेकिन इसका उचित समय बारिश के समय होता है. कैमूर में बड़ी संख्या में पौधारोपण जुलाई और अगस्त के बीच किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने के साथ उनको सुरक्षित रखना सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है. हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अपने नाम का एक पौधा लगाये और उसकी सुरक्षा करें, ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel