भभुआ. जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ पाने वाले 57 हजार 262 बुजुर्गों के जीवन का प्रमाणीकरण जिला प्रशासन द्वारा कराये जाने का अभियान शुरू किया गया है. इसे लेकर जिलाधिकारी द्वारा एक आदेश निकाला गया है. आदेश के अनुसार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के तहत जिले में कुल 57262 वृद्धों को लाभ दिया जा रहा है. समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर इन सभी लाभुकों का भौतिक सत्यापन करके जीवन प्रमाणीकरण किया जाना है. यह प्रमाणीकरण 12 जून से शुरू करा दिया गया है, जो 28 जून तक चलेगा. इस सत्यापन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायत स्तरीय कर्मियों जैसे विकास मित्र, पंचायत सचिव आदि को निर्देशित करने का भी निर्देश दिया गया है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने लॉगइन से पंचायतवार पेंशनधारकों का डाटा निकाल कर पंचायत कर्मियों को उपलब्ध करायेंगे. जीवन प्रमाणीकरण हेतु प्रचार प्रसार करने के साथ पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग प्राप्त किया जायेगा. साथ ही सभी बीडीओ को आदेश दिया गया है कि लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण विहित प्रपत्र में डोर टू डोर कराना सुनिश्चित किया जाये. इधर, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को भी विगत तीन वर्षों तक के मृतकों की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि पूर्व में भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन धारियों का बायोमेट्रिक व भौतिक सत्यापन कराया गया था. = 28 जून तक चलेगा वृद्ध जनों के जीवित या मृत होने का भौतिक सत्यापन = पंचायत कर्मी घर-घर जाकर पेंशनधारकों के जीवित या मृत होने का लगायेंगे पता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है