22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News: शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर बोला हमला, ASI समेत तीन घायल, आरोपी फरार

Kaimur News: पुलिस द्वारा मना करने पर तस्करों ने अचानक हमला कर दिया. लाठी-डंडों से लैस तस्करों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई की और आरोपी को शराब सहित बाइक पर फरार करा दिया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने पुलिस वाहन के चालक को पास की नहर में डुबोकर मारने की कोशिश भी की.

Kaimur News: रविवार रात कैमूर जिले के गारा चौबे नहर पथ पर शराब की तस्करी रोकने गई उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई सतीश कुमार निराला सहित तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त हुई जब पुलिस टीम भभुआ मुख्यालय से यूपी-बिहार सीमा स्थित अखिनी पुलिस पिकेट की ओर ड्यूटी पर जा रही थी. रास्ते में महरथा पुल के पास एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसकी बॉडी से शराब बरामद हुई.

स्थानीय थाना से नहीं ली गई मदद

पुलिस टीम जब जब्ती की प्रक्रिया पूरी कर रही थी, तभी अखिनी गांव की ओर से आरोपी के साथियों ने लाठी-डंडों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को छोड़ने का दबाव बनाया. घटना में एएसआई सतीश कुमार निराला, होमगार्ड जवान सुनील कुमार सिंह, और वाहन चालक केशव कुमार घायल हुए हैं. इस पूरी घटना की जानकारी न तो स्थानीय थाने को दी गई और न ही उनसे कोई सहायता ली गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले एसपी

घटना के संबंध में एएसआई सतीश कुमार निराला के आवेदन पर अखिनी गांव के छह आरोपियों – आरिफ खान, शौकत खान, शाहबाज खान, कादिर खान, मंजूर खान और विकास राम (पिता चतुर्गुण राम) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उत्पाद विभाग के एसपी संतोष श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: 600 KM की सरकारी सवारी, DEO ने निजी काम में झोंक दिया शिक्षा विभाग का पैसा, गाड़ी भी अवैध

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel