23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष शिविर को लेकर लोगों को करें जागरूक

भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों व दलित बस्तियों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा.

चैनपुर. डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों व दलित बस्तियों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी जायेगी. उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में कर्मियों के साथ बैठक करते हुए अनुमंडल अधिकारी विजय प्रसाद ने कहीं. उन्होंने कहा कि चैनपुर के कुछ स्थानों पर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन हो चुका है और अन्य स्थानों पर जून महीने के पहले सप्ताह तक शिविर का आयोजन होना है. इसकी तैयारी को लेकर अनुमंडल अधिकारी द्वारा सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में कर्मियों के साथ बैठक की गयी. बैठक के दौरान उन्होंने सभी कर्मियों को इस शिविर के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इस शिविर का आयोजन दलित बस्तियों में किया जा रहा है और इस शिविर के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस में अधिक से अधिक लोग तभी आ सकेंगे जब उन्हें इस शिविर के बारे में पहले से जानकारी दी जायेगी. इस शिविर में किन-किन योजनाओं का लाभ दिया जाना है या सरकार द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं चलायी जा रही है, इसके बारे में लोगों को विस्तार से बताया जायेगा. उन्होंने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सभी जानकारी लोगों को दी जायेगी. उन्होंने बताया इस शिविर के माध्यम से 22 विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति निष्पादन व लाभार्थियों को ऑन स्पॉट सेवा प्रदान की जायेगी. उन्होंने शिविर से पूर्व प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करते हु पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. अनुमंडल अधिकारी ने बताया चैनपुर प्रखंड क्षेत्र की 97 दलित बस्तियों में इस शिविर का आयोजन किया जाना है. इस दौरान डीसीएलआर अनुपम, प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय से महिला पर्यवेक्षिका निरुपमा राय सहित कई कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel