भभुआ नगर.
शिक्षा विभाग का कार्यालय अधिकारियों के तबादलों के कारण सुना-सुना लग रहा है. अधिकारियों के व्यस्त होने के कारण या अनुपस्थित होने के कारण बुधवार को कार्यालय में चहल-पहल कम दिखा. इस दौरान शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर में कई फरियादी पहुंचे शिक्षक व ग्रामीण रात्रि प्रहरी साहब का इंतजार कर रहे थे. कई कर्मियों ने बताया कि साहब का आज विदाई समारोह है. उसी में भाग लेने हम जा रहे हैं. गौरतलब है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का तबादला हो गया है. तबादले के बाद सरकार का निर्देश है कि हर हाल में दो दिनों के अंदर पदाधिकारी अपने नये पदस्थापना जगह पर योगदान कर लें. जिसे देखते हुए अधिकारी अपने नये पदस्थापना जगह पर योगदान करने के लिए निकल गये हैं या निकल रहे हैं. इसके कारण कार्यालय में तो अधिकारी कम ही दिख रहे हैं साथ ही सभी कर्मी भी साहब के खातिरदारी व विदाई समारोह में लगे हुए है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है