27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्य विद्यालय जहानाबाद में मनायी गयी लीलावती चतुर्वेदी की जयंती

बच्चों के बीच किया गया जूता- मोजा का वितरण

कार्यक्रम में नव निर्वाचित वार्ड पार्षद का भी अभिनंदन

कुदरा.

नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय जहानाबाद में शुक्रवार को लीलावती चतुर्वेदी

बच्चों के बीच किया गया जूता- मोजा का वितरण

कार्यक्रम में नव निर्वाचित वार्ड पार्षद का भी अभिनंदन

कुदरा.

नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय जहानाबाद में शुक्रवार को लीलावती चतुर्वेदी स्मृति पुस्तकालय के तत्वावधान में पूर्व शिक्षिका लीलावती चतुर्वेदी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बारी बारी से लीलावती चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उनके ज्येष्ठ पुत्र राजीव रंजन चतुर्वेदी, सहायक प्राध्यापक, नालंदा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने विद्यालय में वर्ग एक से तीन तक के कुल 70 बच्चों के बीच जूता-मोजा का वितरण किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया के स्वर्गीय लीलावती चतुर्वेदी की स्मृति में विद्यालय में एक पुस्तकालय का संचालन उनके पुत्रों प्रभात रंजन व राजीव रंजन चतुर्वेदी की ओर से किया जाता है. प्रत्येक वर्ष 4 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति जागृति पैदा करने का कार्य किया जाता रहा है. छोटे पुत्र जो पेशे से शिक्षक थे, उनकी अकाल मृत्यु हो जाने के बाद पिछले वर्ष कोई कार्यक्रम नहीं हो पाया था. वही इस बार उनके बड़े भाई राजीव रंजन चतुर्वेदी ने विद्यालय के छात्रों के बीच जूता-मोजा का वितरण किया. कार्यक्रम में कुदरा नगर पंचायत वार्ड संख्या 8 की नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद सह अध्यक्ष विद्यालय शिक्षा समिति कालिंदी देवी उपस्थित रहीं, जिनका अंग वस्त्र देकर विद्यालय परिवार ने स्वागत किया. वहीं राजीव रंजन चतुर्वेदी ने बताया कि विद्यालय के लिए जो कुछ संभव हो पायेगा, मैं हमेशा करने के लिये तत्पर रहूंगा और यह मेरे लिये सौभाग्य की बात होगी. वहीं विद्यालय शिक्षा समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कालिंदी देवी ने भी विद्यालय परिवार के साथ सहयोग करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मुमताज अली, दीपक भारती, सरोज कुमार, बृज बिहारी सिंह संतोष कुमार पांडे, अलेंद्र तिवारी, पूनम कुमारी, विद्या कुमारी, वंदना कुमारी, ज्योति कुमारी, उषा कुमारी, सरस्वती कुमारी, शर्मिला दास गुप्ता तथा प्रेमा कुमारी उपस्थिति रही. इधर, विद्यालय के बच्चों ने बताया कि जूता मोजा पाकर उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel