भगवानपुर.
बीडीओ अंकिता शेखर ने भगवानपुर पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडेय, वार्ड सदस्यों, स्वच्छता पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव आदि के साथ बैठक की. इसमें पंचायत में स्वच्छता के कार्यों में तेजी लाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि स्वच्छता का कार्य बहुत महीने से बंद पड़ा हुआ था. लेकिन, पिछले सप्ताह से स्वच्छता का कार्य एक बार पुनः प्रारंभ हो गया है. साथ ही इसमें तेजी लाने के लिए स्वच्छताकर्मी व पंचायत सचिव को निर्देश देते हुए कहा गया है कि स्वच्छता कार्य के लिए जो भी संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं, उसकी मरम्मत कराएं. साथ ही टूटे हुए सामान का मेंटेनेंस करा कार्य में तेजी लायी जायी. कार्य के प्रगति की जानकारी प्रखंड कार्यालय को देना सुनिश्चित किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है