चांद.
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. राजनीतिक दल अपने संगठन को मजबूत करने और निचले स्तर तक कमेटियों के गठन के लिए प्रयासरत दिख रहे हैं. रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमंगलम मैरिज हॉल के प्रांगण में आजाद समाज पार्टी की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता रामबाबू भारती और संचालन मुकेश कुमार ने की. आजाद समाज पार्टी के प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से चंद्रशेखर आजाद भारती को प्रखंड अध्यक्ष, प्रदीप कुमार को उपाध्यक्ष व पंच नारायण कुशवाहा को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी. वहीं, भीम आर्मी के लिए शेषनाथ कुमार को प्रखंड अध्यक्ष और संतोष कुमार को उपाध्यक्ष चयनित किया गया. बैठक में आजाद समाज पार्टी के विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अक्षय सिंह कुशवाहा को जिताने के लिए रणनीति तैयार की गयी और पार्टी के संगठन को निचले स्तर पर मजबूत करने की तैयारी बनी. मौके पर अर्जुन सिंह कुशवाहा, हीरालाल राम, शशि कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार, संतोष बिंद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है