रामगढ़.
बुधवार को थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति के बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने की. बैठक में विभिन्न गांवों से लोग पहुंचे. बैठक में थाना क्षेत्र में जहां पर नमाज अदा की जाती है, उक्त स्थलों का जानकारी ली गयी. थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पर्व को शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ मनाएं. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है. कोई भी जगह पर कोई भी घटना होती है, तो तत्काल पुलिस को जानकारी दें. बैठक में अंचलाधिकारी कुमारी रश्मि, बीडीयो जितेंद्र कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार, वार्ड सदस्य मेहरबान हुसैन, रामनिवास गुप्ता, जेडीयू नेता अशोक चौधरी, गोवर्धन जायसवाल, सुनील सिंह, रवि शंकर गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व युवा लोग शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है