रामगढ़.
बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सिसौड़ा व तेंनुआ गांव में कृषि विभाग की ओर से किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को प्राकृतिक खेती व जैविक खेती करने के तरीके बताये गये. मोटे अनाज की खेती कर स्वस्थ रहने का उपाय बताया गया. मिट्टी जांच कर मृदा को स्वस्थ रखने के लिए उपाय बताये गये. खरीफ सीजन में विभिन्न फसलों की वैज्ञानिक खेती के तरीके सिखाये गये. कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रभात कुमार सिंह, रंजन कुमार, किसान कृषि समन्वयक जयप्रकाश सिंह व शैलेंद्र कुमार कनौजिया सलाहकार विजय नारायण गिरि सहित कई युवा किसान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है