वीडियो कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से पेंशनधारियों से सीधे जुड़ें मुख्यमंत्री
शहर के लिए लिच्छवी भवन में हुआ कार्यक्रम, 573 पेंशनधारी हुए शामिल
भभुआ नगर.
समाहरणालय स्थित लिच्छवी भवन में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे पेंशनधारियों से जुड़े और डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारकों के खाते में राशि भेजी. डीबीटी के माध्यम से राशि खाते में आते ही पेंशनधारकों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड अंचल व गांव में भी कार्यक्रम किया गया. शहर मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 573 पेंशनधारियों ने भाग लिया. इस दौरान मौके पर जिले के कई पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है