कुदरा.
प्रखंड के न्यू रेलवे स्टेशन के पास बैरिकेडिंग होने से ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया है़ इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. अंडरब्रिज में पानी भरे होने से उक्त रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. ग्रामीणों का कहा है कि उक्त स्थान पर पूर्व से अंडरब्रिज है़ इसमें पानी भर जाने से ग्रामीण न्यू स्टेशन कुदरा के रास्ते से होकर आवाजाही करते थे, लेकिन उक्त रास्ते पर भी बैरिकेडिंग कर दिये जाने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. सकरी गांव के अधिकांश किसानों का खेत रेलवे लाइन के उत्तर दिशा में हैं. गांव के किसान गर्मी के दिनों में अंडरब्रिज से और बारिश के दिनों में बैरिकेडिंग वाले रास्ते से होकर अपने खेतों पर आते-जाते थे़ लेकिन, उक्त रास्ते में बैरिकेडिंग हो जाने से किसानों को काफी ज्यादा दूरी तय कर अपने खेतों पर आना-जाना पड़ रहा है. संकरी के अलावा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का इसी रास्ते से आना-जाना होता है. किसानों ने रेलवे प्रशासन से न्यू रेलवे स्टेशन के रास्ते से बैरिकेडिंग हटाने या अंडरब्रिज में भरे पानी को हटवाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है