28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : त्रि-सीमाना व मुस्तकिल कार्य में लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त : बंदोबस्त पदाधिकारी

बंदोबस्त पदाधिकारी ने कार्य का किया औचक निरीक्षण

भभुआ शहर. इटीएस एजेंसी के द्वारा कैमूर जिले में त्रि-सीमाना व मुस्तकिल का कार्य किया जा रहा है. त्रि-सीमाना व मुस्तकिल कार्य जिस-जिस अंचलों में चल रहा है, वहां के शिविर प्रभारी त्रि-सीमाना व मुस्तकिल के कार्य में पैनी नजर बनाये रखेंगे. इससे कि त्रि-सीमाना व मुस्तकिल के कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. इस कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह कार्य जमीन से जुड़ा हुआ है. यदि इस किसी तरह की लापरवाही होती है, तो इसका खामियाजा रैयतों को भुगतना पड़ेगा. उक्त बातें बुधवार को कैमूर जिले के रामगढ़ अंचल अंतर्गत हो रहे त्रि-सीमाना व मुस्तकिल के कार्य के निरीक्षण के दौरान बंदोबस्त पदाधिकारी मोहम्मद उमैर ने कही. बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि भूमि सर्वेक्षण का कार्य सरकार के महत्वपूर्ण योजना है. इस कार्य को बेहतर ढंग से करना हमलोग की जिम्मेदारी है. इसलिए, इससे संबंधित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कार्यों के प्रति सचेत रहें. दरअसल, बुधवार को रामगढ़ शिविर के अंतर्गत चयनित राजस्व ग्राम कनपुरा, चितहा व मुरलीडरवन में इटीएस मशीन के माध्यम से त्रि-सीमाना व मुस्तकिल का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य का औचक निरीक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी ने किया. निरीक्षण के दौरान बंदोबस्त पदाधिकारी ने रामगढ़ के शिविर प्रभारी सौरव सक्सेना, कानूनगो साधना सिंह सहित संबंधित अमीनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बंदोबस्त पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि उक्त कार्य में किसी तरह के लापरवाही किसी के स्तर से नहीं होनी चाहिए. इस संबंध में शिविर प्रभारी लगातार अपने उपस्थिति में उक्त कार्य को करायें व उक्त कार्य में किसी तरह की परेशानी होती है, तो इसकी सूचना मुख्यालय को दें. मौके पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सतीश कुमार, राजस्व अधिकारी सह कानूनगो ओमप्रकाश गुप्ता सहित अमीन मौजूद रहे. गौरतलब है कि कैमूर जिले में अब तक चैनपुर, मोहनिया, दुर्गावती, भभुआ रामपुर, कुदरा अंचल के पांच पांच गांव का त्रि-सीमाना व मुस्तकिल का कार्य हुआ है. वर्तमान समय में भगवानपुर और रामगढ़ अंचल में त्रि-सीमाना व मुस्तकिल का कार्य हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel